लोहरदगा: झारखंड के लोहरदगा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. शहर के शारदा नगर के रियाडा स्थित एक किराये के मकान में रहने वाले 16 वर्षीय किशोर राजीव पासवान ने शनिवार सुबह बाथरूम में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि राजीव पासवान मूलरूप से झारखंड के गोड्डा जिले के हमवारा थाना क्षेत्र के कुहमारा गांव का रहने वाला था. उसके पिता गणपत पासवान लोहरदगा तसर केंद्र में आदेशपाल के पद पर कार्यरत हैं. वह लोहरदगा शहर के शारदा नगर रियाडा के समीप एक किराये के मकान में रहते हैं. उनके साथ उनका बेटा राजीव पासवान भी रहता था.
शनिवार सुबह राजीव पासवान ने अपने पिता को नाश्ता बना कर दिया. इसके बाद वह खुद बाथरुम में नहाने के लिए चला गया. काफी देर बाद जब वह बाथरूम से नहीं निकला तो पिता ने बाथरूम में जाकर देखा. पाया कि राजीव पासवान बाथरूम की खिड़की में गमछा के सहारे फांसी के फंदे से झूल गया है. नजारा देखकर उनके होश उड़ गए. उन्होंने तुरंत इसकी सूचना सदर थाना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची.
पुलिस के अनुसार, राजीव पासवान के पिता ने पुलिस को बताया है कि बेटा की खुदकुशी के पीछे किराये के मकान में रहने वाली एक महिला दोषी है. जब पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की तो किसी ने इसे वजह मानने से इन्कार कर दिया. अब पुलिस पता लगा रही कि राजीव पासवान ने खुदकुशी क्यों की. पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. वहीं, सदर थाना पुलिस लाश को कब्जे में ले लिया. लाश का पोस्टमार्टम (Postmortem) सदर अस्पताल में हुआ. इसके बाद दाह संस्कार के लिए लाश परिवार को सौंप दिया गया है.
Average Rating