Jharkhand Political Crisis: झारखंड में सबकी निगाहें राजभवन पर टिकी हैं. राज्यपाल रमेश बैस (Ramesh Bais) निर्वाचन आयोग (Election Commission) की अनुशंसा के आधार पर शुक्रवार को किसी भी वक्त आदेश जारी कर सकते हैं. इस बीच सत्तारूढ़ दल झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने विस्फोटक दावा किया है. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के 16 विधायक उनके संपर्क में हैं. उन्होंने कहा कि एक नेता की वजह से भाजपा के लोगों में रोष है.
राजधानी रांची के कांके रोड स्थित CM आवास में महागठबंधन (UPA) की बैठक के बाद JMM के वरिष्ठ नेता भट्टाचार्य ने कहा कि सरकार को कोई दिक्कत नहीं है. हम इंटैक्ट हैं. हमें 50 लोगों का समर्थन प्राप्त है. उन्होंने कहा कि JMM, कांग्रेस (Congress) और RJD के सभी विधायक बैठक में शामिल हुए.
इधर, झारखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर (Rajesh Thakur) ने कहा है कि एक शख्स की वजह से पूरा मीडिया परेशान है. उन्होंने कहा कि निशिकांत दुबे के एक ट्वीट के कारण दिल्ली से मीडिया वाले रांची पहुंच गये हैं. उन्हें हर दिन हजारों-लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है.
Average Rating