Crime In Pune: महाराष्ट्र के पुणे जिले में 15 वर्ष की नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. जहां पुलिस की तरफ से बताया गया कि मामले में 6 आरोपितों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया. पीड़िता की मां की शिकायत पर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के अनुसार पीड़िता और एक आरोपित पहले से एक दूसरे को जानते थे.
दरअसल, पीड़िता की मां ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पॉस्को एक्ट समेत आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि आरोपितों ने सोशल मीडिया पर उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें साझा करने की धमकी देते हुए घटना के बारे में किसी को नहीं बताने के लिए कहा था. हालाकिं, गैंगरेप की घटना को इस वर्ष जून से दिसंबर के बीच एक लॉज में अंजाम दिया गया था.
वहीं, वारदात का शिकार होने के बाद कई महीनों तक पीड़िता आरोपितों की धमकियों से परेशान रही. आखिरकार उसने सारी बात अपने परिजनों को बताई. जिसके बाद परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपितों को गिफ्तार कर लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Average Rating