Jharkhand News: गिरिडीह जिला के प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के खिलाफ जिला पुलिस और सीआरपीएफ को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस और सीआरपीएफ ने इस बार एक बड़े नक्सली को पकड़ा है. कहा जा रहा है कि सुरक्षा बलों ने इनामी नक्सली कृष्णा हांसदा (Naxalite Krishna Hansda) पकड़ा है। हालांकि इस गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक, इनामी नक्सली कृष्णा हांसदा को शुक्रवार को पकड़ा गया है. पकड़े गए नक्सली से पूछताछ की जा रही है और यह कन्फर्म करने का कोशिश किया जा रहा है कि गिरफ्तार व्यक्ति कृष्णा ही है या कोई अन्य। जो जानकारी मिली है उसमें कहा जा रहा है कि हाल के दिनों में पारसनाथ के इलाके में नक्सलियों की सक्रियता और कृष्णा के दस्ते के साथ मौजूदगी की सटीक सूचना एसपी अमित रेणू को मिली थी। इसके बाद क्षेत्र में सीआरपीएफ के साथ जिला पुलिस की टीम छापेमारी कर रही थी. इसी क्रम में इनामी नक्सली को पकड़ा गया है।
दरअसल, कृष्णा हांसदा भाकपा माओवादी रिजनल कमिटी मेंबर है। कृष्णा कितना खूंखार का इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सरकार ने इस पर 15 लाख रुपए का इनाम रखा है। पिछले कई वर्षों से कृष्णा पारसनाथ के इलाके में अपने दस्ते के साथ सक्रिय है। इस दौरान इसने यहां कई घटनाओं को अंजाम दिया. कृष्णा को पकड़ने के लिए पुलिस और सीआरपीएफ लगातार अभियान चला रही थी। कई बार कृष्णा पुलिस के हत्थे आते आते बचा था।
हालांकि, पुलिस के गुप्तचर हर सयम कृष्णा की जानकारी इकट्ठा करने में जुटे रहे। इधर कहा जा रहा है कि अगर कृष्णा पकड़ा गया है तो यह गिरफ्तारी नक्सली संगठन के लिए तगड़ा झटका है. चूंकि पारसनाथ के इलाके में संगठन की धार को तेज करने में कृष्णा जुटा था. अब उसकी गिरफ्तारी से पारसनाथ पहाड़ इलाके में नक्सलियों की पकड़ कमजोर हो सकती है. पुलिस कृष्णा से पूछताछ के बाद इलाके में अपना अभियान और तेज कर सकती है।
Average Rating