NTPC. कोल माइंस पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना के बैनर तले एनटीपीसी सिकरी साइड कार्यालय प्रशिक्षण मैदान में 15 दिवसीय शीतकालीन एकलव्य तीरंदाजी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शुभारंभ कोल माइंस पकरी बरवाडीह के सीजीएम शिवम श्रीवास्तव ने तीरंदाजी कर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। शिविर में कुल 30 बच्चों ने भाग लिया। इस दौरान खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा की बड़कागांव कई प्रतिभा छुपी हुई है एनटीपीसी का मकसद है कि वह आगे बेहतर प्रदर्शन कर देश स्तर पर अपने गांव का नाम रोशन कर सके ।
प्रतिभागियों की खेल को निखारने के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। प्रशिक्षण में 10 बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों जिला ,राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपनी खेल का प्रदर्शन कर सकते हैं।मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित लोगों मे पकरी बरवाडीह सीजीएम शिवम श्रीवास्तव, जागृति महिला संघ के अध्यक्ष मीनाक्षी श्रीवास्तव, बादम कोल माइंस के महाप्रबंधक के चंद्रशेखर, एजीएम अमित अस्थाना, डीजीएम मृत्युंजय वर्मा ,नीरज कुमार ,देवराज आनंद, मोहित कुमार ,कमला राम रजक, आर्चरी एसोसिएशन हजारीबाग के अध्यक्ष आलोक कुमार, सचिव मनोज कुमार, प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह, विनोद कुमार ,बड़कागांव प्लस टू हाई स्कूल के अध्यक्ष संदीप कुमार सिंह, बड़कागांव पश्चिम पंचायत मुखिया रंजीत कुमार ,भीखन महतो, देवेंद्र कुमार, रवी नाग के अलावा कई लोग उपस्थित थे।
Average Rating