धनबाद: झारखंड के धनबाद जिला से एक दिल दहला देने वाली मामला सामने आई है। यहां आशीर्वाद अपार्टमेंट में मंगलवार को सुबोध श्रीवास्तव की बेटी की शादी थी. लेकिन एक चिंगारी से लगी आग ने दुल्हन की मां, बहन, दादा और चाची समेत 14 लोगों की जिंदगी छीन ली। वहीं, दुल्हन स्वाति इस बात से बिल्कुल अंजान थी कि उसके घर में इतनी बड़ी त्रासदी हो गई है। उसे बताया ही नहीं गया कि उसके परिजनों की मौत हो गई है।
दरअसल, दुल्हन को सिर्फ इतना बताया गया था कि घर में आग लगी है और उसकी मां घायल है. यह सुनते ही उसके चेहरे की हंसी बिल्कुल गायब हो गई। मंगलवार की रात विवाह स्थल सिद्धि विनायक में न द्वारचार हुआ न जयमाला। सीधे शादी की रस्में शुरू हो गईं। यह सब होता देख दुल्हन स्वाति टकटकी लगाए देख रही थी। उसकी आंखें बार-बार मां, भाई और अन्य को तलाश रही थीं। लेकिन वह चुपचाप शादी की रस्में निभाती गई।
आपको बता दें कि धनबाद के जोड़ाफाटक शक्ति मंदिर रोड स्थित आशीर्वाद अपार्टमेंट में मंगलवार की शाम करीब 6:30 बजे आग लग गई। इस अपार्टमेंट में रहने वाले सुबोध लाल की बेटी की शादी थी। उनके घर में हजारीबाग और बोकारो से रिश्तेदार आए हुए थे. आग की चपेट में आने से 14 लोगों की जान चली गई।
वहीं, धनबाद के डिप्टी कमिश्नर संदीप कुमार (Deputy Commissioner Sandeep Kumar) ने बताया कि आशीर्वाद अपार्टमेंट में चल रही किसी पूजा के दौरान एक छोटी सी चिंगारी से आग लग गई। आग इतनी फैली कि 15 लोग इसकी चपेट में आ गए। उन्होंने बताया कि जब अपार्टमेंट में आग लगी तो बिल्डिंग में रहने वाले करीब 100 लोग छत की तरफ दौड़ गए। वे सभी सुरक्षित हैं. लेकिन जिन लोगों ने आग बुझाने की प्रयास की वे सभी इसकी चपेट में आ गए।
SSP संजीव कुमार के अनुसार, मरने वालों में 11 महिलाएं, 3 बच्चे और एक पुरुष शामिल हैं। आग लगने से पूरी बिल्डिंग में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंचीं। दमकल की तमाम कोशिशों के बाद भी अब तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका। आशीर्वाद टावर में कितने लोग फंसे हुए हैं, इसकी जानकारी अब तक नहीं मिल सकी है। बिल्डिंग में लगी आग दूर से ही दिखाई दे रही थी।
हालाकिं, शहर के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के शक्ति मंदिर के पास आशीर्वाद टावर में मंगलवार की शाम भीषण आग लग गई थी. इस घटना को लेकर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने घटना पर दुख व्यक्त किया. सीएम सोरेन ने कहा कि मैं खुद पूरे मामले को देख रहा हूं।
Average Rating