कभी कभी हमे ऐसी घटनाएँ दिखाई सुनाई दे जाती है जो सोचने पर मजबूर कर देती हैं ये आखिर हुआ तो हुआ कैसे. ऐसी ही एक घटना सामने आई जब एक लड़का ने ज़ोर से छींक मारी और उसकी नांक से सिक्का निकला. सिक्का उनकी नाक में तब फंसा था जब वह महज 4 साल के थे. लेकिन, उन्हें भी सिक्का फंसे होने को लेकर ठीक से याद नहीं था. सिक्का निकलने के बाद वो राहत महसूस कर रहे हैं.
ब्रिटेन निवासी उमेर कमर दक्षिणी लंदन में रहते हैं. उनकी नाक में सिक्का बचपन में फंस गया था. सिक्का फंसे होने की घटना को वह भूल चुके थे. नाक में घाव होने के बाद भी कई बार डॉक्टर के पास गए, लेकिन डॉक्टर को भी सिक्का फंसा होने की बात पता नहीं चल सकी. मीडिया खबर के अनुसार, उनकी नाक में पहले की तुलना में अधिक दर्द हो रहा था. अपने परिवार के सामने वह नाक पकड़कर सीढ़ी से ऊपर गए और अपने दोनों कान में रुई लगाई. बायीं तरफ के नाक के छेद से सांस रोकी और नाक के दाएं छेद से सांस छोड़ दी. छींक आईं, सिक्का बाहर आ गया.
मां हुई हैरान
रिपोर्ट के अनुसार, उनकी मां नफसीन ने बताया, वो करीब 15 मिनट के बाद नीचे आया, कुछ देर वो खड़ा रहा. फिर उसने कहा सिक्का बाहर आ गया है. इस पर उनकी मां ने पूछा, क्या तुम सीरियस हो? उनकी मां ने कहा कि उन्हें भी इस बारे में विश्वास नहीं हो रहा था कि वो इस बारे में नहीं जानते थे. वहीं, लंदन में मौजूद सेंट थॉमस हॉस्पिटल के प्रोफेसर क्लेयर हॉपकिंस (Professor Claire Hopkins) ने कहा, छोटे बच्चों को अपनी नाक के अंदर कुछ न कुछ डालने की आदत होती है. ऐसे में छोटा सिक्का नाक के अंदर चला गया होगा, जिसे अक्सर लोग भूल जाते हैं.
Average Rating