GD Constable Posts 2023: देश भर के 10वीं पास अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) में जीडी कॉन्स्टेबल पदों पर 1 लाख से ज्यादा वैकेंसी निकली है. गृह मंत्रालय ने CRPF में 1.30 लाख कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।
दरअसल, मंत्रालय द्वारा जारी नोटिस में सीआरपीएफ में जीडी कॉन्स्टेबल (CRPF GD Constable Posts) के कुल 1,29,929 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें से 1,25,262 पद पुरुष उम्मीदवारों और 4,467 पद महिला उम्मीदवारों के लिए हैं। कॉन्स्टेबल के पद पर भर्ती के लिए 10 प्रतिशत रिक्तियां भूतपूर्व अग्निवीरों के लिए आरक्षित होंगी।
हालाकिं, इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सरकार या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक या समकक्ष पास होना जरुरी है। साथ ही उम्मीदवार की आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंडों के मुताबिक अधिकतम आयु सीमा छूट दी जाएगी।
जानकारी के लिए आपको बता दें की योग्य आवेदकों का चयन फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा। उम्मीदवारों को आगे की प्रक्रिया के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा और लिखित परीक्षा पास करनी होगी।
वहीं, जीडी कॉन्स्टेबल पद पर नियुक्त होने वाले उम्मीदवारों का प्रोबेशन पीरियड 2 साल का होगा और पे मैट्रिक्स 21700-69100 रुपये सैलरी दी जाएगी. बताते चलें कि आधिकारिक सूचना में फिलहाल आवेदन प्रक्रिया की तारीखें जारी नहीं की गई हैं.
Average Rating